India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एलजी वीके सक्सेना ने G -20 को लेकर दिल्ली सीएम पर निशाना साधा है। बता दें, एलजी ने मीडिया से बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम जी20 की केवल एक बैठक में शामिल हुए। जबकि उनका कोई अन्य मंत्री किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुआ, लेकिन उन्हें उन लोगों से कोई शिकायत नहीं है। हालाँकि, एलजी ने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली सरकार पूरे साल काम करती तो शिखर सम्मेलन को कम प्रयासों की आवश्यकता होती।
बता दें, दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के इन आरोपों को शनिवार को खारिज कर दिया है कि आम आदमी पार्टी (सरकार) के मंत्रियों ने जी20 की तैयारियों से जुड़ी केवल एक बैठक में भागीदारी की। आतिशी ने कहा कि ‘‘यदि उन्होंने तैयारियों में हमें शामिल किया होता तो हम बेहतर तैयारी किये होते।’’मंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने जी20 तैयारियों के लिए केंद्र से 927 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन एक पैसा भी नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह वक्त श्रेय लेने के लिए लड़ने का नहीं है।
AAP govt didn't get single penny from Centre for G20 prep, but we didn't create issue about it: Delhi minister Atishi tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
also read ; ‘जी 20 की सिर्फ एक बैठक में शामिल हुए केजरीवाल, दिल्ली एलजी का बड़ा आरोप