होम / आखिरकार शुरू हुआ आश्रम चैक अंडरपास

आखिरकार शुरू हुआ आश्रम चैक अंडरपास

• LAST UPDATED : April 24, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Ashram check underpass finally Started लंबे इंतजार के बाद आश्रम अंडरपास आखिरकार शुरू हो गया है। सेंट्रल और साउथ दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक माने जाने वाले इस अंडरपास को रविवार से जनता की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। 24 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ आश्रम चैक अंडरपास का काम दिसंबर 2020 तक काम पूरा करना था, लेकिन लाख दावों और विभिन्न रुकावटों के कारण यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को हर रोज भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था।

उपमुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 410 मीटर लम्बे, चार लेन वाले अंडरपास का रविवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से रोजाना दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा और उनके समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से यहां रोजाना ट्रैफिक के कारण व्यर्थ जाने वाले 1536 लीटर ईधन की बचत होगी और रोजाना 3.6 टन कार्बन डाई आक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा जिससे प्रदूषण कम होगा।

जाम से मिलेगी निजात Ashram check underpass finally Started

Ashram check underpass finally Started

अंडरपास का लोकार्पण करते डिप्टी सीएम व पीडब्लयूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रम चैराहा दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चैराहों में से एक है और यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी लेकिन इस अंडरपास के शुरू होने से ये समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये अंडरपास लोगों के सफर को सुगम बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। और रोजाना अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।
कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि निर्माण कार्य में विभिन्न बाधाओं आने के बाद भी अंडरपास का कार्य स्वीकृत बजट के अंदर ही पूरा कर लिया गया। सिसोदिया ने कहा कि इंजीनियरों के लिए इतने ज्यादा ट्रैफिक वाले अंडरपास का निर्माण करना एक कठिन काम था बावजूद इसके  अंडरपास के निर्माण के दौरान आसपास की कोई भी दुकान या रिहायशी इलाकें को प्रभावित नहीं किया गया।
अंडरपास से क्या लाभ होगा?
-प्रतिदिन 2-3 लाख लोगों को ट्रैफिक से मिलेगा निजात
-रोजाना 1536 लीटर ईंधन को होगी बचत जिससे 3.6 टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन होगा कम
-रोजाना लगभग 933 कार्य-दिवस की होगी बचत

अंडरपास की विशेषताएं Ashram check underpass finally Started

-410 मीटर लम्बा, 4 लेन का अंडरपास
-मानसून के दौरान अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए दोनों ओर कैरिज-वे
-1.5 लाख लीटर क्षमता के 2 टैंक
-अंडरपास को ऊपर की ओर से किया गया है कवर
-40 मीटर का बॉक्स पोर्शन
-बरसाती पानी को रोड से अंडरपास में आने से रोकने के लिए रोड हम्प डिजाइन
-अंडरपास में बेहतर रोशनी की व्यवस्था हो इसके लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox