Tuesday, July 2, 2024
HomeDelhiDelhi Ashram Flyover: 'आश्रम फ्लाईओवर' का 95% काम पूरा, लोगों को जल्द...

Delhi Ashram Flyover: दिल्ली आश्रम फ्लाईओवर को बंद हुए लगभग 1 महीने होने जा रहा है। इस फ्लाईओवर के बंद होने से दिल्ली से सराय काले खां, गाजियाबाद और नोएडा की तरफ आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जो ऑफिस ऑवर्स में विकराल रूप ले लेती है।

फ्लाईओवर को लेकर जताई ये उम्मीद

इस बीच सूत्र से ये खबर सामने आ रही है कि अब जल्दी ही लोगों को इस समस्या से छूटकारा मिल सकता है, क्योंकि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम तेजी से चल रहा है। जिसकी तय समय पर खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे जल्दी ही खत्म कर के 15 फरवरी से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए जाने की योजना है।

शेड्यूल के अनुसार हो रहा काम

आपको बता दें कि अभी तक पीडब्ल्यूडी की तरफ से फ्लाईओवर के काम को अंजाम देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से डेडलाइन को बढ़ाने की मांग नहीं की गई है, जिससे ये साफ नज़र आ रहा है कि काम अपने शेड्यूल के अनुसार चल रहा है।

ये भी पढ़ें: अब से ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular