Friday, July 5, 2024
HomeDelhiAsian Games: एशियन गेम्स में आज भारतीय क्रिकेट टीम बिखेरेंगी जलवा, जानें...

India News(इंडिया न्यूज़)Asian Games: होंगझोऊ एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज 23 सितंबर से होना है। हालांकि, उससे पहले से ही कुछ इवेंट्स के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारत ने इस बार एशियाई खेलों में कुल 655 खिलाड़ियों का दल भेजा है, जो अब तक का सबसे बड़ा दल एशियन गेम्स 2023 चाइना के हांग्जो में खेला जाना है, जिसमें भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी। इवेंट में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय पुरुष टीम की कमान बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी, भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी।

डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल खेलेगी भारत

शुरुआती चरण के लिए टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है। वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टॉप-4 टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री करेंगी। मेंस क्रिकेट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 27 सितंबर से खेले जाएंगे। 3 अक्टूबर से नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी। 7 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

आज होगा महिला क्रिकेट का मैच

एशियाई खेल 2023 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में फिलहाल आठ टीमें पदक की दौड़ में हैं। शीर्ष चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को शीर्ष वरीयता मिली है और वे सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से शुरुआत करेंगी। गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मलेशिया के खिलाफ होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे से खेला जाएगा।

भारत में कहां देखें लाइव?

एशियन गेम्स के मैच को भारत में टीवी पर सोनी सोनी लिव एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।

एशियन गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर।

इसे भी पढ़े :Dry Fruits: रोज ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानें ड्राई फ्रूट्स खानें से सेहत पर क्या असर…

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular