India News(इंडिया न्यूज़),Assam Baibhav: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली पीठ के अध्यक्ष और पूर्व CJI रहे रंजन गोगोई को असम सरकार ने असम वैभव अवार्ड के लिए चुना है। बता दें, असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘इस बार असम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को असम वैभव अवॉर्ड के लिए चुना है।
Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "This time, the Assam government has selected former Chief Justice of the Supreme Court Ranjan Gogoi for the Assam Baibhav award."
CM says, "We will give the civilian awards of Assam on February 10. The Assam Governor will present the state… pic.twitter.com/hjQOsT5TWk
— ANI (@ANI) January 16, 2024
सीएम ने आगे कहा, “हम 10 फरवरी को असम का नागरिक पुरस्कार देंगे। असम के राज्यपाल उन्हें राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। असम वैभव पुरस्कार सर्वोच्च राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। पहले साल हमने रतन टाटा को असम बैभव पुरस्कार दिया और पिछले साल हमने तपन सैकिया को यह पुरस्कार दिया। इस बार असम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार के लिए चुना है।”
इसे भी पढ़े: