India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली विधानसभा का सत्र 16 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 16 अगस्त से बुलाए गए दो दिन के विधानसभा सत्र को बढ़ाकर 10 दिन का करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। विधानसभा का सत्र बढ़ाने के लिए भाजपा की ओर से तर्क दिया है कि राजधानी की समस्याओं पर चर्चा के लिए दो दिन का समय अपर्याप्त हैं। इसलिए अधिवेशन की अवधि बढ़ाई जाए।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को लिखे पत्र में बिधूड़ी ने 2 ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा का नोटिस दिया है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और अप्रिय घटनाओं को रोकने के नाम पर लगाए गए पैनिक बटन में करोड़ों का घपला, आधी रात को सतर्कता विभाग से भ्रष्टाचार के मामलों की फाइलों की हेराफेरी, मुख्यमंत्री के आवास के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों का खर्च और बाढ़ से निपटने में दिल्ली सरकार की नाकामी प्रमुखता में हैं।
also read ; दिल्ली : अलीपुर इलाके में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू