होम / Atiq Ahmed Murder: अपने करीबियों का शिकार बने अतीक और अशरफ, डबल क्रॉस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

Atiq Ahmed Murder: अपने करीबियों का शिकार बने अतीक और अशरफ, डबल क्रॉस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed Murder, दिल्ली: अतीक-अशरफ की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस डबल क्रॉस की जांच कर रही है। दरअसल, बात ये है कि जांच में माफिया अतीक को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने कस्टडी में खुद के ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी। अतीक अहमद अपने ऊपर हमला करवाकर अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था, अतीक को लगता था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी।

डबल क्रॉस के आधार पर होगी जांच 

इन सब चीजों को देखते हुए पुलिस डबल क्रॉस के एंगल से चीजों को देख रही है। जानकारी के मुताबिक खुद पर हमला करवाने के लिए अतीक ने अपने जिस करीबी को चुना वह गुड्डू मुस्लिम था। गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के काफिले पर हमला करवाने के लिए पूर्वांचल के गुंडो से मदद ली थी। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि साबरमती से प्रयागराज लाते समय रास्ते में या फिर प्रयागराज में ही कहीं अतीक ने नकली हमले की जगह तय कर ली थी।

गुड्डू मुस्लिम पर जा रहा शक

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं लवलेश, अरुण और सनी को अतीक पर झूठे हमले के लिए तो नही लाया गया था? और अतीक की गैंग के ही किसी ने इस हमले को लेकर माफिया को डबल क्रॉस कर दिया। कहीं अतीक की गैंग के किसी गद्दार ने अतीक पर नकली हमला करने के बजाय सीधे दोनों को मारने की सुपारी तो नहीं दे दी, इस शक की सुई गुड्डू मुस्लिम की तरफ इशारा कर रही है।

 

ये भी पढ़े: घड़ा खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, सेहत को मिलेगा कई तरह का फायदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox