Friday, July 5, 2024
HomeDelhiदिल्ली सरकार में आतिशी हुईं और भी पावरफुल ; सीएम केजरीवाल ने...

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली में सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के बाद मंत्री आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) और ज्यादा पावरफुल हो गई हैं। उन्हें सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। मालूम हो, अभी तक यह विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास था।

बदलाव की मंजूरी के लिए दिल्ली सीएम ने एलजी को भेजी फाइल

रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रालय में बदलाव की मंजूरी वाली फाइल एलजी वीके सक्सेना के पास भेज दी है। मालूम हो, आतिशी के पास इन दो विभागों के अलावा वित्त, बिजली, शिक्षा, महिला और PWD विभाग, आर्ट और कल्चर, भाषा और टूरिज्म विभाग की जिम्मेदारी है।

दिल्ली सर्विस बिल पास होने की वजह से एलजी को भेजी फाइल

ज्ञात हो, दिल्ली सर्विस बिल कल ही राज्यसभा में पास हुआ है। इस बिल के पारित हो जाने के बाद दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले का अधिकार सीएम केजरीवाल से छिन गया है। बता दें, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने और उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में बदलाव किए गए थे।

also read ; भारतीय युवा कांग्रेस ने देश में हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मतर पर किया प्रदर्शन

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular