India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली में तेज रफ्तार की कहर से एक कॉन्स्टेबल की जान चली गई। सामने आई जानकारी के अनुसार, नजफगढ़ इलाके में एक होम गार्ड कॉन्स्टेबल के पुलिस वाहन को ऑटो-रिक्शा ने टक्कर मारी। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह दुर्घटना बाबा हरिदास नगर की है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, 22-23 अक्टूबर की दरमियानी रात दिचाओन रोड पर यह सड़क हादसा हुआ ।रिपोर्ट के अनुसार, घायल कॉन्स्टेबल धर्मपाल को घायल अवस्था में RTRM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने इस घटना पर बताया है कि ERV के टेम्पो से दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश ने बाबा हरी दास नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304A के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO READ ; Delhi -NCR परिवहन सेवाओं में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से चलेंगी केवल ये गाड़ियां