India News (इंडिया न्यूज़),Lok Sabhe Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (3 मार्च 2024) को केंद्रीय मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे सोच-समझकर बयान दें और विवादित टिप्पणियों से भी बचें।
मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान PM मोदी ने कहा कि हमें सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचानी है। चुनाव प्रचार के दौरान भी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का ही जिक्र जनता के सामने करना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में नई सरकार के गठन के साथ-साथ अगले 100 दिनों में क्या करना है, इस पर भी चर्चा हुई। साथ ही अगले 5 साल का लक्ष्य भी तय किया गया है। इसके अलावा 2047 तक भारत कैसे विकसित होगा? इसे लेकर सभी मंत्रालयों की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।