नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की कुछ दिनों पहले हृदय में ब्लॉकेज पाया गया था जिसके चलते डॉक्टर ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी। एंजियोप्लास्टी होने के बाद समाजवादी पार्टी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव उन्हें देखने के लिए पहुंचे है। इस दौरान आखिलेश ने आजम खान के बेटे अब्दुला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा से नेता का हाल जाना हैं। वहीं मेदान्ता अस्पताल में आखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह भी भर्ती है जहां बेटे ने अपने पिता के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया है।
आपको बता दें कि इस रविवार रात को आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे थे। मंगलवार को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और एक बेटे के फ़र्ज़ के नातिर अब्दुल्ला आजम ने पिता को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने आजम खान की जांच कर पता लगाया कि उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज हैं। ऐसे में डॉक्टर ने कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी की और स्टंट डालकर उनकी धमनी में ब्लॉकेज को खोल दिया।
ये भी पढ़े: गैस और एसिडटी से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, पाचन तंत्र होगा मजबूत