इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Babu Jagjivan Ram’s Birth Anniversary : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बाबू जगजीवन राम दलित और वंचित वर्ग के एक ऐसा चेहरा था जो आजादी की लड़ाई में सहभागी की भूमिका निभाने के बाद वे नेहरु जी के मंत्रीमंडल में सबसे युवा मंत्री बने और 1971 में पाकिस्तान पर जीत के समय वे भारत सरकार के रक्षा मंत्री थे, पाकिस्तान पर जीत में उनकी अहम भूमिका रही, जिसे इतिहास भुला नहीं सकता। बाबू जगजीवन राम ने अपने जीवन काल में अहम पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे देश के उप-प्रधानमंत्री पद पर भी आसीन रहे। बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन को समता दिवस के रुप में भी मनाया जाता है।
बाबू जगजीवन राम की 115वीं जयंती पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चै0 अनिल कुमार ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की, इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम की पुत्री पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार और कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने भी उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की। बाबू जगजीवन राम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गरीब और जरुरतमंदों को पौष्टिक भोजन का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम को पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एस.सी. विभाग के चैयरमेन राजेश लिलौठिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक अमरीश गौतम और वीर सिंह धींगान, डा0 नरेश कुमार,
जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट, गुरचरण सिंह राजू, विरेन्द्र कसाना, राजेश चैहान, विष्णु अग्रवाल, धर्मपाल चंदेला, आदेश भारद्वाज, मिर्जा जावेद अली, मनोज यादव, चै0 जुबैर अहमद, विशाल मान और सतबीर शर्मा, विधि एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार, परवेज आलम, नरेश शर्मा नीटू, रितू सिंह चैहान, सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
चै0 अनिल कुमार ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार के आरा में हुआ। बाबू जगजीवन राम ने महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस के विचारां से प्रभावित होकर देश में पीड़ित, शोषित, दलितों के उत्थान के लिए विशेष कार्य किए।
बाबू जगजीवन राम ने 1937 से लेकर 1975 तक कांग्रेस के कई पदों पर रहे और पंडित जवाहर लाल नेहरु तथा इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रीत्व में उन्होंने महत्वपूर्ण मंत्रीमंडल में मिले दायित्वों का निर्वहन किया। 1973 में जब देश में हरित क्रांति आई तब बाबू जगजीवन राम देश के कृषि मंत्री थे। उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम ऐसी सख्सियत थी जिनके नाम संसद में 50 वर्ष तक बैठने का रिकॉर्ड है।
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube