India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे स्थित बदरपुर बॉर्डर टोल से दिल्ली आने -जाने वाले लोगों के जेब पर असर पड़ने वाला है। सामने आई जानकारी के अनुसार, NHAI ने बदरपुर बॉर्डर के टोल टैक्स में एक सितंबर से तीन से 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नए दर के मुताबिक, कार से बदरपुर टोल प्लाजा पर एक तरफ के लिए 35 रुपये टोल देना होगा, जो फिलहाल 32 रुपये है। बताया जा रहा नए दर लागु होने से तक़रीबन एक लाख वाहन चालक प्रभावित होंगे।
बता दें, बदरपुर टोल प्लाजा पर हर वर्ष सितंबर माह की एक तारीख से नए टोल दर लागू होते हैं। पिछले रिकॉर्ड को देखे तो बीते कुछ सालों से टोल दरों में थोड़ा बहुत फेरबदल हो रहा था। हालाँकि, इस बार टोल दरों में NHAI की और से काफी वृद्धि की गई है। कार से एक तरफ से जाने पर तीन रुपये बढ़ जाएंगे। वहीं, मल्टीपल ट्रिप (एक से अधिक बार) पर चार रुपये तक बढ़ जाएंगे।
NHAI की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइट कामर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ से चार रुपये व भारी वाहनों के लिए सिंगलजर्नी पर नौ रुपये टोल रेट बढ़ाई गई हैं। बता दें, नए दरें लागू होने की वजह से मंथली पास भी महंगे हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कार के लिए अभी मंथली पास 955 रुपये में बनते हैं, जो एक सिंतबर से 1044 रुपये में बनाए जाएंगे। ठीक इसी प्रकार लाइट कामर्शियल वाहनों के मंथली पास जो 1432 में बनते हैं। वह 1567 में बनाए जाएंगे। वहीं, भारी वाहनों के मंथली पास नए दर के मुताबिक, 3133 रुपये में बनेंगे। जो पहले 2864 में रुपये में बनता था।
also read ; जी-20 बैठक से पहले अराजक तत्वों की शर्मानक हरकत, मेट्रो के स्टेशनों पर लिखे देशविरोधी नारे