इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। सेक्टर-4 में बाल भवन के नवनिर्माण में 16.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ढ़ाई एकड़ जमीन पर यह बाल भवन बनाया जा रहा है। आगामी अगस्त माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को किया।
इस दौरान उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव भी साथ थे। जिला आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बाल भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बाल भवन का निर्माण नगर निगम गुरुग्राम तथा जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया ने उपायुक्त को बताया कि इस बाल भवन के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। यह भवन लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 16.26 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य अगस्त-2022 तक पूरा होने की संभावना है।
इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। निमाणार्धीन साइट के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को बताया गया कि बाल भवन के पुराने आॅडिटोरियम को गिराया जाना अभी शेष है जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को आगामी 15 दिनों के भीतर गिराने के निर्देश दिए और कहा कि यदि उन्हें बाल भवन के निर्र्र्माण को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या आए तो वे तुरंत मामला उनके संज्ञान में लाएं, ताकि निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।
उपायुक्त ने बाल भवन में बनाए जा रहे आॅडिटोरियम, डांसिंग रूम, म्यूजिक रूम सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। आॅडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाल भवन का निमाणार्धीन आॅडिटोरियम काफी बड़ा है, जहां पर जिला प्रशासन के कार्यक्रमों सहित कई अन्य बैठकों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे आॅडिटोरियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तैयार करवाएं, ताकि भविष्य में यदि प्रशासनिक बैठक या कार्यक्रम आदि आयोजित करवाने की जरूरत पड़े तो वहां पर करवाए जा सकें।
बाल भवन में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया ने बताया कि सेक्टर-4 में बनने वाला बाल भवन ना केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि वहां पर बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। बाल भवन में बच्चों के डे-केयर सुविधा के अलावा डांस व म्युजिक रूम, कंप्यूटर रूम, सिलाई केन्द्र, ब्यूटी केयर, डिजीटल व सामान्य लाइब्रेरी सहित आॅडिटोरियम की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।