India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Air Quality: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-NCR में ग्रैप के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। बता दें, यह फैसला दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद लिया गया है। इसी के साथ गैर-जरूरी निर्माण, बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर से प्रतिबंध हटा गया है।
Centre lifts ban on non-essential construction, plying of BSIII petrol and BSIV diesel four wheelers amid improvement in Delhi's air quality
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2024
मालूम हो, इससे पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने पर ग्रैप चरण III लागू किया गया था। जिसके तहत दिल्ली-NCR में आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूर्ण रोक और दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर रोक लगा था।
इसे भी पढ़े: