होम / Beat Street Festival: दिल्ली में होने जा रहा है ‘बीट स्ट्रीट फेस्टिवल’ का आयोजन, जानें कैसे खरीद सकेंगे टिकट और क्या है इसकी कीमत

Beat Street Festival: दिल्ली में होने जा रहा है ‘बीट स्ट्रीट फेस्टिवल’ का आयोजन, जानें कैसे खरीद सकेंगे टिकट और क्या है इसकी कीमत

• LAST UPDATED : September 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Beat Street Festival:  दिल्ली है दिलवालों की शहर। दिल्ली में तरह-तरह के उत्सव मानाया जाता है। बता दे कि दिल्ली भारत की राजधानी दिल्ली इतिहास और आधुनिकता का केंद्र है, यहां मुगलों के द्वारा बनाई गई ढेरों इमारतों हैं जहां सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी लोग भी घुमने आते हैं। घूमने-फिरने की जगहों से लेकर हर राज्य का पारंपरिक खाना आपको यहां बहुत आसानी से मिल जाता है। दिल्ली खाने-घुमने के लिए बेहद मश्हूर है।

जानें ‘बीट स्ट्रीट फेस्टिवल’ के बारे में

दिल्ली से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दे कि अगर आप भी खाने और गाना सुनने के दिवाने है तो यह आपके लिए बेहद खुशी की खबर होने वाली जिससे सुनकर आप बेहद खुश होंगे। दिल्ली में ‘बीट स्ट्रीट फेस्टिवल’ का आयोजन होने जा रहा है। ‘बीट स्ट्रीट फेस्टिवल’ का मतलब यह है कि इस फेस्टिवल में स्ट्रीट फूड खाने का आयोजन किया जाएगा।

यह उत्सव दुनिया भर से सबसे अच्छा संगीत लेकर आता है जिसमें ब्लू, मित्राज़, तलविंदर, द प्रोफ़ेक, विलेन और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। इतना ही नहीं, यहां नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ कई तरह के फूड ज़ोन भी शामिल रहते है। यह फेस्टिवल 15 सितंबर यानी की कल से शुरू होने जा रहा है, जो कि 17 सितंबर तक होने वाला है। यह फेस्टिवल 15 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसकी लोकेशन की बात करें तो यह दिल्ली के द गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज में आयोजित किया जा रहा है।

फेस्टिवल में टिकट का रेट

इस फेस्टिवल में आने के लिए कोई भी निर्धारित उम्र नहीं बताई गई है। फेस्टिवल के लिए टिकट की बात करें तो इसका  रेट 1,299 रुपये, 1,999 रुपये, 2,499 रुपये, 2,999 रुपये, 4,999 रुपये, 5,699 रुपये, 40,000 रुपये, 60,000 रुपये, 80,000 रुपये, 1,25,000 रुपये, 2,00,000 रुपये तक है. इस फेस्टिवल की टिकट पेटीएम इंसाइडर से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े:Delhi Special Train: दिल्ली की वो ‘सीक्रेट’ ट्रेन जिसके आगे मेट्रो भी है फेल, मात्र 12 रुपये में कराती है पूरी राजधानी का सफर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox