होम / Benito Juarez Uderpass: बेनिटो जुआरेज अंडरपास से जाने वालों को होगी दिक्कत, 6 दिनों तक बंद रहेगा अंडरपास

Benito Juarez Uderpass: बेनिटो जुआरेज अंडरपास से जाने वालों को होगी दिक्कत, 6 दिनों तक बंद रहेगा अंडरपास

• LAST UPDATED : April 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Benito Juarez Uderpass, दिल्ली: बेनिटो जुआरेज अंडरपास को मरम्मत कार्य की वजह से आने वाले 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस अंडरपास के बंद होने से दक्षिण दिल्ली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि पालम विहार, द्वारका, पालम, नजफगढ़, विजवासन, गुरुग्राम, वसंत कुंज, आरके पुरम, मोती बाग, बसंत गांव मुनिरका सहित आस-पास के लोग हर रोज इस अंडरपास को उपयोग करते हैं।

बता दे इस बात की जानकारी खुद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें दिल्ली पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने के लिए कहा है। दरअसल, पीडब्लूडी विभाग द्वारा बेनिटो जुआरेज अंडरपास का 27 अप्रैल तक मरम्मत का काम किया जाएगा।

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

आपको बता दे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक चाणक्यपुरी की ओर से आने वाले और गुरुग्राम-द्वारका की ओर जाने वाले यात्री शांति पथ, मोती बाग और राव तुला मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा न करने पर लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना होगा।

 

ये भी पढ़े: कच्चे तेल में हो रही बढ़त, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox