इंडिया न्यूज, Gurugram news । मंगलवार को ज्येष्ठ व वट पूर्णिमा पर सामाजिक संस्था जनसेवा समिति द्वारा मंगलवार को सिविल लाईंस क्षेत्र स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे शीतल की छबील लगाकर उन्हें मीठा पानी उपलब्ध कराया, वहीं 13वें विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया।
बड़ी संख्या में राह चलते लोगों ने शीतल जल व भण्डारा ग्रहण किया। संस्था के विवेक बंसल, सुनील गर्ग, राहुल गर्ग, अभय जैन व दलीप लूथरा आदि का कहना है कि जनसेवा समिति गत वर्ष से पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन करती आ रही है। जून माह में यह 13वां भण्डारे का आयोजन किया गया है। संस्था का यह प्रयास है कि हर माह पूर्णिमा पर भण्डारे का आयोजन किया जाए। गुडगांव में बड़ी संख्या में प्रतिदिन आस-पास व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेहनत-मजदूरी व कारोबार के लिए आते हैं। उन्हें भोजन की किल्लत का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे में उन्हें एक वक्त का भोजन उपलब्ध करा दिया जाए तो यह बड़ा ही पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने शहर के संभ्रांत व समाजसेवियों से भी आग्रह किया है कि वे भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन की व्यवस्था करें ताकि जरुरतमंदों को ससम्मान भोजन भी प्रसाद के रुप में उपलब्ध हो सके। आयोजन को सफल बनाने में अभिषेक अग्रवाल, संजय मेहरा, राजीव गुलाटी, प्रवेश वशिष्ठ, अशोक सरदाना, बंशीलाल हसीजा, संजय ढींगड़ा, हरीश हसीजा, दीपक रखेजा, प्रवीण डूडेजा आदि का सहयोग रहा।