होम / देश और समाज के गुमनाम नायकों को समर्पित है ‘भारत गौरव श्री सम्मान: तपन कुमार

देश और समाज के गुमनाम नायकों को समर्पित है ‘भारत गौरव श्री सम्मान: तपन कुमार

• LAST UPDATED : June 9, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। समाज में उच्च आदर्शों की स्थापना और उत्कर्ष भारत का निर्माण करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया ‘भारत गौरव श्री सम्मान’ देश और समाज के उन गुमनाम नायकों को दिया जाता है, जो चकाचौंध से दूर रहकर खामोशी से देश और समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं और अपने कामकाज के समर्पण से वंचितों, दबे-कुचलों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

वर्ष 2022 में भारत गौरव श्री अवॉर्ड से 50 हस्तियों को कर चुके सम्मानित

इन पुरस्कारों का संचालन करने वाली संस्था भारत गौरव श्री पुरस्कार परिषद का मानना है कि हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ सही समय पर उसे पहचानने और पुरस्कृत करने की, ताकि ऐसे लोग खुद को सम्मानित महसूस करें और लगातार सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगे रहें। ये वार्षिक पुरस्कार आजीवन उपलब्धि के तौर पर प्रदान किए जाते हैं। हाल ही में वर्ष 2022 के लिए परिषद ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही 50 से ज्यादा हस्तियों को भारत गौरव श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इनमें शिक्षा, समाज सेवा, मानवाधिकार, बिजनेस, हेल्थ केयर और तकनीक जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे कई युवा और वरिष्ठ नागिरक शामिल हैं।

राष्ट्र के लिए बेहतर योगदान करने वाले व्यक्तियों को किया जाया है सम्मानित : डॉ तपन कुमार

बीजीएसएससी के डायरेक्टर डॉ तपन कुमार राउतराय के मुताबिक पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान यह ध्यान रखा जाता है कि इनके माध्यम से राष्ट्र के लिए बेहतर योगदान करने वाले नागरिकों की पहचान की जाए और उनकी शख्सियत को सबके सामने लाया जाए। भारत गौरव श्री पुरस्कार परिषद दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है।

इसे तमाम प्रतिष्ठित हस्तियों, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्यों, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और मीडिया के लोगों का समर्थन हासिल है। बीजीएसएससी के डायरेक्टर डॉ अभिन्ना कुमार होता बताते हैं कि देश के गुमनाम नायकों को सामने लाने में कई संगठन भी हमें डोनेशन के जरये सहयोग कर रहे हैं, लेकिन वह तमाम जरूरतों के मुकाबले बेहद कम है। इसलिए हम सक्रिय रूप से ऐसे व्यक्तियों और संगठनों की तलाश कर रहे हैं जो हमारे मकसद के लिए दान कर सकें।

आमतौर पर हमने देखा है कि जब दानदाताओं को यकीन हो जाता है कि उनका धन समाज की बेहतरी के लिए इस्तेमाल हो रहा है तो वे मदद में काफी उत्साह दिखाते हैं। परिषद ने यह नियम बनाया है कि सभी पुरस्कार विजेता भारत गौरव पुरस्कार परिषद के सदस्य बन जाते हैं और नई प्रतिभाओं को खोजने और उनके नाम सुझाने में सक्रिय रूप से सहयोग देते हैं।

सामाजिक क्षेत्र में काम करने के अनुभव और समझ रखने वाले नागरिकों का परिषद में हमेशा स्वागत है। भारत गौरव श्री पुरस्कार परिषद भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स्वीकृत और भारतीय गुणवत्ता परिषद का सदस्य है और आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड भी है। इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में है। ज्यादा जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट www bgssc.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली वालों को गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत

यह भी पढ़े : सिगरेट के लिए 10 रुपये न देने से व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 450 नए केस

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox