होम / रेवाड़ी में ऐतिहासिक होगा भारतेन्दु अलंकरण समारोह : हरिओम मित्तल

रेवाड़ी में ऐतिहासिक होगा भारतेन्दु अलंकरण समारोह : हरिओम मित्तल

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। अग्रवाल वैश्य समाज मीडिया कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली ने कहा कि वैश्य समाज को मीडिया क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज रविवार 5 जून 2022 को रेवाड़ी में भारतेन्दु अलंकरण समारोह ऐतिहासिक होगा। यहां शमा पर्यटक केंद्र में कार्यक्रम से संबंधित बैठक में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज के लोगों का मनोबल बढ़ता है।

मीडिया जीवन का एक आवश्यक बन गया है अंग

हरिओम भाली ने कहा कि आज मीडिया जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है, क्योंकि कोई भी समाज, सरकार, वर्ग, संस्था, समूह व्यक्ति मीडिया की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता। अग्रवाल वैश्य समाज ने भी मीडिया की इस महत्वता को समझते हुए संगठनात्मक कार्यों और राजनीति में अपनी सौ प्रतिशत सक्रिय भागीदारी के लक्ष्य को पूरा करने में वैश्य समाज को पत्रकारिता क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

समारोह में पत्रकारों के दो आयु वर्ग के लोगों को किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पत्रकारों को दो आयु वर्ग में ये सम्मान दिया जाएगा। प्रथम आयु वर्ग में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों को तथा दूसरे आयु वर्ग में युवा पत्रकारों को भारतेन्दु अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा ताकि पत्रकारिता क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले समाज के लोगों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया जाएगा। हरिओम भाली ने बताया कि इस अलंकरण समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पत्रकारिता से जुड़ें समाज के लोगों की सूची उन्हें प्राप्त होनी प्रारंभ हो चुकी है।

इतने बड़ें स्तर पर पत्रकारों के लिए ऐसा आयोजन नहीं किया गया

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ये अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम होने वाला है क्योंकि आज तक इतने बड़ें स्तर पर पत्रकारों के लिए किसी भी संगठन द्वारा ऐसा आयोजन नहीं किया गया है। अग्रवाल वैश्य समाज भी अब अपनी राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को ओर मजबूती के साथ बढ़ाने के लिए समाज की मीडिया में भागीदारी को बढ़ाने में लगा है।

इस मौके पर उपस्थित अग्रवाल वैश्य समाज के दक्षिण हरियाणा पार्लियामेंट प्रभारी अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए सबकी एकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाहे समाज सेवा का क्षेत्र हो या राजनीति, निष्पक्षता और ईमानदारी से काम करना है। राजनीति के मायने बदलने के लिए ईमानदार लोगों को आगे आना चाहिए।

Also Read : दिल्ली में फैक्ट्री के अंदर 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox