होम / दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका, आज ही घर बैठे करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई

दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका, आज ही घर बैठे करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में अब आपके पास ट्रैफिक चालान को माफ करवाने का शानदार मौका बन रहा है। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस नेशनल लोक अदालत लगाने जा रही है। अगर आपके किसी भी वाहन का दिल्ली में चालान कट गया तो चालान को माफ कराने हेतू आपको कहीं जानें की भी जरूरत नहीं है आप अपने घर से ही इसके लिए बुकिंग करवा सकते हैं। बुकिंग होने के बाद आपको कोर्ट में जाकर अपना कटा चालान जमा करवाना होगा।

पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी

राजधानी की ट्रैफिक पुलिस 14 मई, 2022 को एक लोक अदालत लगाने वाली है। ये चालान कोर्ट सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक खुली रहने वाली है।

Big chance to get free from cut challan in Delhi

इस अदालत में आप अपने कटे ट्रैफिक चालान से फ्री हो सकते हैं पर आपको इसके लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। इस बुकिंग को करते समय आपको अपने वाहन का नंबर याद होना जरूरी है क्योंकि लोक अदालत की वेबसाइट पर गाड़ी का नंबर ही दर्ज करना होता है।

ऐसे करे अपने चालान की ऑनलाइन बुकिंग

आपको सबसे पहले Delhi Traffic Police Lok Adalat की Official Website पर जाना होगा।
चालान मुक्त वेबसाइट पर Online Booking का लिंक आज 11 मई को सुबह 10:00 बजे शुरू से जारी किया जाने वाला है।

Big chance to get free from cut challan in Delhi

इसके बाद ही आपको इस लिंक के जरिए अपने e-Challan का Print Out Download यहां से करना होगा।
चालान के डाउनलोड होने के साथ ही आपको इसमें कोर्ट में पेश होने की तारीख और समय भी लिख होगा। इसके बाद आप अपने चालान के साथ ट्रैफिक पुलिस लोक अदालत में दाखिल होगें तो आपके चालान को मजिस्ट्रेट के आगे पेश किया जाएगा फिर उन्हीं के द्वारा ही आपके चालान का निपटारा होगा।

दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजधानी पुलिस द्वारा पहले ही यह जानकारी दे दी गई है कि इस बार केवल उन्ही वाहनों के चालान का निपटार किया जाएगा जिनका चालान 31 जनवरी से पहले कट चुके हैं।

ये भी पढ़े : दिल्ली MCD का अवैध अतिक्रमण हटाने का आज तीसरा दिन, जानें किस इलाके में चलेगा बुलडोज़र

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox