India News (इंडिया न्यूज़): दिल्ली की केजरीवाल सरकार में बड़ा बदलाव हुआ है। मंत्री आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को फाइल भेजी थी जिसको मंजूरी मिल गई है। इस बदलाव के बाद मंत्री आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) और ज्यादा पावरफुल हो गई हैं। मालूम हो, अभी तक यह विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास था।
ज्ञात हो, दिल्ली सर्विस बिल दोनों सदनों से पारित हो चुका है,इस बिल पर आज राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी है। मालूम हो, इस बिल के कानून बन जाने के बाद दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले का अधिकार सीएम केजरीवाल से छिन गया है। बता दें, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने और उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में बदलाव किए गए थे।
also read ; दिल्ली सरकार में आतिशी हुईं और भी पावरफुल ; सीएम केजरीवाल ने आतिशी को दो अन्य विभाग