नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब से इन श्रमिकों का स्वास्थ्य चेक-अप किया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों के लिए मोबाइल क्रेच की सुविधा शुरू की जाएगी। डॉक्टर ऑन व्हील योजना के तहत सरकार ने श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कराने का कदम उठाया है। सोमवार को हुई दिल्ली की कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड मिटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि डॉक्टर ऑन व्हील योजना के तहत हर जिले में स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे जहा पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके साथ ही सरकार अपनी एक और महत्वपूर्ण योजना के तहत निर्माण स्थलों पर विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल क्रेच की शुरुआत करने जा रही है। इससे श्रमिकों के बच्चों को बेहतरीन डे-केयर मिलेगा।
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार निर्माण श्रमिकों का पूरा ध्यान रख रही है। श्रमिकों के लिए केजरीवाल सरकार 17 वेलफेयर योजनाएं चला रही है। पिछले साल इन योजनाओं के तहत श्रमिकों को 13 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। श्रमिकों के पास आसानी से सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड अपनी वेबसाईट को अपग्रेड कर रहे है।