Nitish Kumar Meets Arvind Kejriwal: बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी तेजस्वी यादव ने बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इससे पहले नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले थे।
मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। यह जरूरी है कि देश की सब विपक्षी पार्टियां साथ आकर सरकार को बदले। नीतीश कुमार ने जो पहल की है, उसके साथ हम हैं। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार इस वक्त सरकार में है।” केजरीवाल ने कहा कि अभी बहुत सारे सवाल है लेकिन धीरे-धीरे उन सभी का जवाब मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के खिलाफ हम सबको मिलकर रहना होगा।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्षी दल को एकजुट हों। सीएम ने कहा कि जो बातें थी वो हो चुकी है। आपको इससे पहले भी बताया। ज्यादा अलग कहने के लिए कुछ नहीं है। विपक्ष की एकता के लिए हम सब एक साथ आ रहे हैं। इस बीच ‘नीतीश कुमार में पीएम की क्वालिटी है’ के सवाल पर उन्होंने और अन्य लोगों ने पत्रकारों से कहा कि ई सब अभी नहीं पूछिए।
इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का कहना है ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाएगा।. उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक राजनीतिक दलों तक पहुंचेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे।