होम / केजरीवाल पर बीजेपी ने लगाया आरोप, 45 करोड़ खर्च कर घर को बनाया शीश महल

केजरीवाल पर बीजेपी ने लगाया आरोप, 45 करोड़ खर्च कर घर को बनाया शीश महल

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News: दिल्ली में शराब घोटाले पर सस्पेंस बना ही हुआ है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने का एक और मौकी तलाश लिया है. आम  आदमी पार्टी पर बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवेल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर 45 करोड़ खर्च किये है. बीजेपी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और ‘आप’ के किए दावों पर विश्वास किया था, लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है.

दिल्ली कोरोना से जूझ रही थी:

बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 45 करोड़ रुपये के मरम्मत की मंजूरी तब दी गई जब देश कोविड 19 का प्रकोप झेल रहा था. बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, “कोरोना महामारी जब पीक पर थी और लोगों की मौत हो रही थी, तब अरविंद केजरीवाल अपने बंगले के रेनोवेशन में व्यस्त थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने शीशमहल के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए. एक समय केजरीवाल कहते थे, एक कमरे के मकान में रहना चाहिए. पैर पैसारने से लेकर शराब घोटाले तक की ये कहानी मीडिया के सामने रखी जा रही है

सुधांशु त्रिवेदी ने किया हमलाः

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज दिल्ली स्तब्ध है. यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ में राज रोग आता है, लेकिन आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह ‘राज रोग’ इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था.’ उन्होंने कहा कि आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है.

खुला कपाट, गूंजा जयकारा, क्या आप भी जाना चाहते है बद्रीनाथ धाम

मुख्यमंत्री आवास 1942 में बना है:

वही बीजेपी के तरफ से किए गए हमले पर आम आदमी पार्टी के तरफ से पलटवार किया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास 75-80 साल पहले 1942 में बनाया गया था. पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह नवीनीकरण नहीं था और पुराने ढांचे के स्थान पर एक नया ढांचा बनाया गया है. वहां उनका शिविर कार्यालय भी है. खर्च लगभग 44 करोड़ रुपये है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पुराने ढांचे को नए के साथ बदला गया है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox