PRESS RELEASE–1st list of BJP candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024
6: 45 pm /2 march/2024
चांदनी चौक – परवीन खण्डेवाल
मनोज तिवारी -उत्तर पूर्वी दिल्ली
नई दिल्ली -बांसुरी स्वराज
वेस्ट दिल्ली – कमलजीत सहरावत
साऊथ दिल्ली – रामवीर बिधूड़ी
6: 43 pm /2 march/2024
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है।’
6: 40 pm /2 march/2024
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
6: 31 pm /2 march/2024
बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। बीजेपी नेता विनोद तांवड़े ने कहा, “फिर एक बार मोदी सरकार। 16 राज्य में से 195 सीट के उम्मदवारों का निर्णय लिया। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।”
LIVE: Watch BJP Press Conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/nppQvosHrd
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
ये भी पढ़ें: