होम / BJP candidates first list: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

BJP candidates first list: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

• LAST UPDATED : March 2, 2024
India News (इंडिया न्यूज़),BJP candidates first list: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में PM मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं। विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

PRESS RELEASE–1st list of BJP candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024

6: 45 pm /2 march/2024

दिल्ली में इन्हें मिला टिकट

चांदनी चौक – परवीन खण्डेवाल
मनोज तिवारी -उत्तर पूर्वी दिल्ली
नई दिल्ली -बांसुरी स्वराज
वेस्ट दिल्ली – कमलजीत सहरावत
साऊथ दिल्ली – रामवीर बिधूड़ी

6: 43 pm /2 march/2024

195 में 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है।’

6: 40 pm /2 march/2024

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

6: 31 pm /2 march/2024

 पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। बीजेपी नेता विनोद तांवड़े ने कहा, “फिर एक बार मोदी सरकार। 16 राज्य में से 195 सीट के उम्मदवारों का निर्णय लिया। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox