इंडिया न्यूज,नई दिल्ली :
BJP Delegation Met Police Commissioner : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान निकाली गई शोभायात्र पर हुए पथराव की घटना को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह और सांसद हंसराज हंस शामिल थे। इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त अस्थाना से जहांगीरपुरी दंगों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पुलिस की गई कार्रवाई के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त आस्थान से मुलाकात के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि रोहिग्या-बंग्लादेशियों की जांच के लिए अदालत में पीआईएल गत पांच सालों से विचाराधीन है और दिल्ली सरकार से जबाव मांग रही है, लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है। मैं केजरीवाल सरकार से पूछना चाहता हूं कि रोहिग्या-बंग्लादेशियों के मामले में अदालत को क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं ?
उन्होंने कहा कि हमने पुलिस कमिश्नर को सुझाव दिए कि इस पूरे मामले की जांच दो तरह से जरूर करें, इस दंगे में आम आदमी पार्टी के कौन-कौन शामिल हैं, क्योंकि इससे पहले दिल्ली में जो भी दंगे हुए थे, उसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद, नेता और उनके लोग ही मास्टरमाइंड थे। दूसरी जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर किए गए पथराव में जो लोग पकड़े गए हैं उनमें अंसार का कनेक्शन भी आम आदमी पार्टी से ही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए केजरीवाल ने सोची समझी साजिश के तहत पुलिसवालों पर हमला करवाया है। वोट बैंक की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही है, उन्हें मुफ्त में बिजली, पानी और राशन दे रही है और हमने पुलिस कमिश्नर से इस कनेक्शन की जांच करने की भी मांग की है। (BJP Delegation Met Police Commissioner)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…