होम / भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पड़ी पर पाकिस्तान में भी हो रही चर्चा, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला

भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पड़ी पर पाकिस्तान में भी हो रही चर्चा, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला

• LAST UPDATED : May 29, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पड़ी पर पाकिस्तान में भी खूब चर्चा हो रही है।
चंद दिन पहले तक सिर्फ दिल्ली की स्थानीय नेता के रूप में जाने जानी वाली भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अब पूरे देश के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी चर्चित चेहरा बन गई है। उनके कथित बयान के बाद शुक्रवार से ही उनके और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

नूपर शर्मा खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों को लेकर दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये जानकारी दे चुकी हैं। नूपुर शर्मा का आरोप है कि उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिल रही हैं। नूपुर ने बताया कि उन्हें दुष्कर्म करने के साथ ही जान से मारने की धमकी इंटरनेट मीडिया पर मिल रही हैं।

पाकिस्तान में नूपुर शर्मा की हो रही चर्चा

नूपुर शर्मा पर आरोप है कि वह कथित तौर पर पैगंबर की बेअदमी की है। वहीं, शिकायत मिलने पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आइपीसी की धारा 153ए, 295ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज होते ही उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ यह मामला एक मुस्लिम सामाजिक संस्था रजा एकेडमी की शिकायत पर दर्ज किया है।

नूपुर शर्मा ने दी सफाई

गौरतलब है कि एक टेलीविजन डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि शनिवार को दिनभर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर चलाया गया हैशटैग टाप ट्रेंड में था। अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी ट्रेंड में बना हुआ है, जो हैश टैग नूपुर शर्मा आरेस्ट है। रविवार दोपहर बाद भी पाकिस्तान में भी #आरेस्ट नूपुर शर्मा हैशटैंग के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं।

इस पूरे मामले में नूपुर शर्मा ने बताया कि अपने आपको फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद जुबैर नाम के शख्स ने मेरे एक टीवी डिबेट्स के मनमाने तरीके से एडिट किए गए वीडियो डाल कर मेरे विरुद्ध इस तरह का नकारात्मक माहौल बनाय हौ। इसके बाद से लगातार मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने और दुष्कर्म करने की धमकियां मिल रही हैं।

नूपुर शर्मा ने स्क्रीन शाट लेकर किया ट्वीट

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा ने धमकी भरे स्क्रीन शाट लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मैं कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं। कृपया आप इसे संज्ञान में लें। उनके इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस पूरे विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरी भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ऐसे कट्टरपंथियों को काबू में करना ही होगा और उन्हें कानून की ताकत का एहसास होना चाहिए। हिम्मत करें कि आप उसे डराने-धमकाने के बारे में भी सोचें, नहीं तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताएं। @सीपी दिल्ली कृपया उचित कार्रवाई करें। ताकि नूपुर शर्मा को आत्मबल मिल सकें।

Also read : दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, बीते 24 घंटो में दर्ज हुए 1324 नए मामले

ये भी पढ़े : दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार द्वारा हरियाणा से माँगा जा रहा है पानी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox