इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा को बीते शुक्रवार घंटों डरामें करने के बाद देर रात आखिर कार रिहाई मिल ही गई। बग्गा को देर अधेंरी रात लगभग 12 बजे के आस पास द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के घर पर ले जाकर पेश किया गया, जहां से उन्हें रिहा करके घर भेज दिया गया।
एक रिर्पोट के अनुसार जानकारी मिली है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तेजिंदर बग्गा की पीठ में घाव के निशान मिले हैं। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एसएचओ से तेजिंदर बग्गा को कड़ी सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए है। बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ब्यान के दौरान बताया कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें ऐसी चोटें आई हैं।
भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था। इसके बाद मोहाली जाते समय पंजाब पुलिस के जूट को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे। इसके बाद राजधानी पुलिस टीम भी वहां आ गई। तकरीबन सात घंटे ड्रामे करने के बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापिस ले आई। बग्गा की मेडिकल जांच होने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
नेता तेजिंदर बग्गा के हिरास्त में होने के बाद उनके पूरे परिवार ने इस बात का विरोध किया और परिजनों ने राजधानी के जनकपुरी में पंजाब पुलिस के विरूद्ध बग्गा को अगवा करने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
बग्गा की माता जी कमलजीत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तेजिंदर के पिता जब गिरफ्तारी की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए उनके मुंह पर तमाचा मारा और झपट से फोन छीन लिया, ताकि वह वीडियो नहीं बना सकें।