होम / BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को द्वारका कोर्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मिली रिहाई, ख़ुशी में बांटी मिठाइयां

BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को द्वारका कोर्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मिली रिहाई, ख़ुशी में बांटी मिठाइयां

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा को बीते शुक्रवार घंटों डरामें करने के बाद देर रात आखिर कार रिहाई मिल ही गई। बग्गा को देर अधेंरी रात लगभग 12 बजे के आस पास द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के घर पर ले जाकर पेश किया गया, जहां से उन्हें रिहा करके घर भेज दिया गया।

अवैध हिरासत के दौरान उन्हें ऐसी चोटें आई

BJP leader Tejinder Singh Bagga released

एक रिर्पोट के अनुसार जानकारी मिली है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तेजिंदर बग्गा की पीठ में घाव के निशान मिले हैं। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एसएचओ से तेजिंदर बग्गा को कड़ी सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए है। बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ब्यान के दौरान बताया कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें ऐसी चोटें आई हैं।

बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था। इसके बाद मोहाली जाते समय पंजाब पुलिस के जूट को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे। इसके बाद राजधानी पुलिस टीम भी वहां आ गई। तकरीबन सात घंटे ड्रामे करने के बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापिस ले आई। बग्गा की मेडिकल जांच होने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

BJP leader Tejinder Singh Bagga released

नेता तेजिंदर बग्गा के हिरास्त में होने के बाद उनके पूरे परिवार ने इस बात का विरोध किया और परिजनों ने राजधानी के जनकपुरी में पंजाब पुलिस के विरूद्ध बग्गा को अगवा करने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।

पुलिस पर बग्गा के पिता से मारपीट करने का भी आरोप

 BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को द्वारका कोर्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मिली रिहाई

बग्गा की माता जी कमलजीत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तेजिंदर के पिता जब गिरफ्तारी की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए उनके मुंह पर तमाचा मारा और झपट से फोन छीन लिया, ताकि वह वीडियो नहीं बना सकें।

ये भी पढ़े : दिल्ली की BAR में सुबह 3 बजे तक मिलेगी शराब, बार का संचालन समय पड़ोसी शहर के बराबर होगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox