इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
BJP Office Name Gurukamal : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को गुरुग्राम में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यालय को गुरूकमल नाम दिया जाएगा। वहीं इसके सभागार को डा. अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा का गुरुग्राम में नया प्रदेश कार्यालय सिग्नेचर टावर के पास बनाया गया है। इसके उद्घाटन समारोह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा, पूर्व सांसद सुधा यादव, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू भी पहुंचे। बैठक में भाजपा के गुरूकमल कार्यालय कार्यालय के सबसे बड़े सभागार का नाम अंबेडकर सभागार रखने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें कार्यकतार्ओं की तरफ से यह एक श्रद्धांजलि होगी।
ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रदेश में पंचकूला, रोहतक के अलावा गुरुग्राम का यह कार्यालय भी पार्टी का प्रांत (प्रदेश) कार्यालय होगा। इसके उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि प्रदेश के महामंत्री मोहनलाल बडोली को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
गुरुग्राम को गुरू की धरती माना जाता है और भाजपा की पहचान कमल का फूल है। इसलिए इस कार्यालय का नाम गुरूकमल रखा गया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यालय निर्माण विभाग संयोजक जीएल शर्मा, जिला प्रभारी दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना विधायक संजय कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। (BJP Office Name Gurukamal )
Also Read : Fire In DTC Moving Bus : दिल्ली में डीटीसी की चलती बस में लगी आग, दो दुकान भी हुए प्रभावित
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook