BJP On Patil: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के गीता को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद अब बीजेपी भड़क उठी है और बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दे कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोगों को गीता में भी जिहाद का संदेश दिखता है। वे लोग प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे की अहमियत को नहीं समझेंगे। उन्होंने, मीडिया के सामने कहा, आप सोचिए कि क्या श्रीकृष्ण ने अर्जुन को क्या संदेश दिया है, उसे आप जिहाद कहेंगे क्या?
बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने शिवराज के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेता अक्सर इस तरह के बयान देते रहे हैं। बता दे कि दुष्यंत गौतम ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। जवाहरलाल नेहरू किताब से लेकर अब तक किस तरह-तरह के विवादित बयान इनकी तरफ से आए हैं ये सबने देखा है। उन्होंने कहा, शिवराज गीता में जिहाद की बात करते हैं। गीता सार में अर्जुन को श्रीकृष्ण ने सही राह दिखाकर उनकी दुविधा को दूर किया था। गीता सार में किसी तरह से जिहाद की बात नहीं है।
आपको बता दे, मोहसिना किदवई की किताब के विमोचन के मौके पर शिवराज पाटिल ने कहा था, “जिहाद की बात तब आती है, जब मन के स्वच्छ विचार होने के बाद भी तमाम कोशिशों को करने के बाद कोई समझता नहीं है, तब कहा जाता है कि आपको अगर शक्ति का उपयोग करना है तो करना चाहिए। वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है, उसके अंदर श्रीकृष्ण जी भी अर्जुन को जिहाद की बात कहते है। ये सिर्फ कुरान और गीता ही नहीं बल्कि जीजस ने भी लिखा है।”
ये भी पढ़े: महिला पर फिसली CRPF जवान की नजर, पति से तलाक के दौरान करीब आया था सीआरपीएफ जवान