इंडिया न्यूज, दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने शनिवार दिन में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस विरोध के जरिए दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) से डीजल और पेट्रोल पर वैट (VAT) घटाने की मांग की ताकि राजधानी के लोगों को राहत मिल सके।
भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटा रही इसलिए शहर के लोगों को ईंधन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा चलाई जा रही राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया था।