BJP vs AAP: दिल्ली में नगर निगम और गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है”। मनीष सिसोदिया ने ये ट्वीट जब किया तब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर AAP और केजरीवाल को लेकर तंज कसा था।
मनोज तिवारी के ट्वीट करने के बाद आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी अपने गुंडों से खुलेआम सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है। पूरे मामले में आप ने बयान भी जारी किया है।
इसके बाद खबर सामने आ रही है कि एलजी वीके सक्सेना ने सिसोदिया समेत आप नेताओं के ट्वीट और बयानों को संज्ञान में लिया है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है। उपराज्यपाल ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
आप का कहना है कि ‘हम धमकियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। बीजेपी दोनों जगहों (दिल्ली, गुजरात) से AAP को मिल रहे भारी जन समर्थन से डर रही है। भारी जनादेश के साथ चुने गए सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे रही है। ये दिल्ली और देश की जनता का अपमान है। सीएम केजरीवाल को भाजपा की धमकी से साफ है कि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और धमकी देने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।’
सिसोदिया ने ट्वीट जारी करते हुए कहा, “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”
गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP @ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है
इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है
AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2022
अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं।इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे 🙏
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 24, 2022
ये भी पढ़ें: ‘AAP नेता संदीप भारद्वाज की हुई हत्या’- मनोज तिवारी