होम / BJP vs AAP: मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, बोले- BJP कर रही केजरीवाल को मारने की साजिश

BJP vs AAP: मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, बोले- BJP कर रही केजरीवाल को मारने की साजिश

• LAST UPDATED : November 25, 2022

BJP vs AAP: दिल्ली में नगर निगम और गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है”। मनीष सिसोदिया ने ये ट्वीट जब किया तब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर AAP और केजरीवाल को लेकर तंज कसा था।

सिसोदिया ने लगाया ये आरोप

मनोज तिवारी के ट्वीट करने के बाद आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी अपने गुंडों से खुलेआम सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है। पूरे मामले में आप ने बयान भी जारी किया है।

LG ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

इसके बाद खबर सामने आ रही है कि एलजी वीके सक्सेना ने सिसोदिया समेत आप नेताओं के ट्वीट और बयानों को संज्ञान में लिया है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है। उपराज्यपाल ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

BJP किसी भी हद तक जा सकती है- AAP

आप का कहना है कि ‘हम धमकियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। बीजेपी दोनों जगहों (दिल्ली, गुजरात) से AAP को मिल रहे भारी जन समर्थन से डर रही है। भारी जनादेश के साथ चुने गए सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे रही है। ये दिल्ली और देश की जनता का अपमान है। सीएम केजरीवाल को भाजपा की धमकी से साफ है कि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और धमकी देने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।’

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा-

सिसोदिया ने ट्वीट जारी करते हुए कहा, “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कही थी ये बात

ये भी पढ़ें: ‘AAP नेता संदीप भारद्वाज की हुई हत्या’- मनोज तिवारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox