BJP vs AAP: राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी vs आप की सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है कि बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली सरकार पर एक और बम फोड़ दिया है। आपको बता दें कि नेता ने दिल्ली सरकार पर पांच हजार करोड़ रुपये बरबाद करने का आरोप लगाया है जो सरकार ने यमुना को साफ करने के नाम पर इस्तेमाल किए थे। इतनी ही नहीं नेता ने सीएम केजरीवाल पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया है।
इस बात कि जानकारी देते हुए हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में यमुना नदी में झाग भरे हुए है जिससे उसका पानी काला हो गया है। छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नदी में सिलिकॉन नामक केमिकल का छिड़काव करवाया है। जिसी वजह से आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टक्कराव पैदा हो गए है।
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज एक ट्वीट कर कहा कि, ”बड़े शर्म की बात है कि 7 साल में 5500 करोड़ रूपये यमुना सफाई के नाम पर बर्बाद करने के बाद भी @ArvindKejriwal को छठ पूजा से पहले यमुना जी के पवित्र पानी में जहर मिलाना पड़ रहा है। यह जानलेवा अपराध नहीं है तो क्या है…?
ये भी पढ़ें: अब से दिल्ली में उठाए झरने का मज़ा, जानिए कहा होगा ये झरना