BJP vs AAp Poster War: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे कर वार करती नजर आती हैं। इसी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर के जरिए फिल्मी अंदाज में तंज कसा है। जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल सहित पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को भ्रष्ट करार दिया है। इसके साथ ही इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कट्टर इमानदारो के दावों पर तंज कसते हुए बीजेपी ने आप नेताओं को कट्टर और करप्ट करार दिया है।
आपको बता दे दिल्ली बीजेपी प्रदेश संगठन ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। जिसमें बीजेपी नेताओं ने पोस्टर के जरिए केजरीवाल के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया डॉक्टर सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद पर तंज कसते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी बताया है। आपको बता दें दिल्ली एमसीडी चुनाव के दौर से दोनों पार्टियां एक दूसरे का पोस्टर वार कर रही है।
“AAP” के करप्ट चोर, मचाये शोर…. pic.twitter.com/itM2Gsh28l
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 5, 2023
आपको बता दे इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा 30 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किया गया था। इसके अलावा, सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल किया है, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट ने उन पर 25000 रूपये का जुर्माना लगाया है। अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार से लेकर शैक्षणिक योग्यता के मामले तक इन दोनों पार्टियों के बीच में शुरू हुआ पोस्टर वार आखिर कब और कहां जाकर थमता है या फिर दोनों के बीच पोस्टर वार लोकसभा चुनाव 2024 तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़े: रमजान में रहना है एनर्जेटिक तो अपनी सहरी में शामिल करें ये हेल्दी ड्रिंक्स