होम / भाजपा का विचार प्रभावी ढंग से जनता में पहुंचाएंगे तो हर चुनाव जीतेंगे : ओमप्रकाश धनखड़

भाजपा का विचार प्रभावी ढंग से जनता में पहुंचाएंगे तो हर चुनाव जीतेंगे : ओमप्रकाश धनखड़

• LAST UPDATED : June 29, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। निकाय चुनावों में पार्टी को मिली जीत के सप्ताह भर बाद ही हरियाणा भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इसी संबंध में बुधवार को गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में कार्यकतार्ओं की बैठक हुई। खुद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने कार्यकतार्ओं को जीत के मंत्र दिए।

जीत के लिए पार्टी के विचारों को जनता के बीच रखना जरूरी

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जीत के लिए पार्टी के विचारों को प्रभावी ढंग से जनता के बीच में रखना जरूरी है। उन्होंने निकाय चुनाव में जीत का हवाला देते हुए कहा कि जहां-जहां हमने पार्टी के विचारों को जनता के बीच में प्रभावी तरीके से रखा, वहां-वहां पार्टी को सफलता मिली है। धनखड़ ने कहा कि आगामी चुनावों में भी हमें व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर अपनी पार्टी की विचारधारा जिसमें राष्ट्र प्रथम है, को जन-जन के बीच लेकर पहुंचना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए उसकी पूर्व योजना महत्वपूर्ण होती है, इसलिए हमें आगामी चुनावों के लिए भी अभी से जुट जाना है। धनखड़ ने चुनावों में जीत के लिए पार्टी के विचार के अलावा, संगठनात्मक संरचना, टीम भावना, टीम में तालमेल, बेहतर प्रत्याशी और कार्यकतार्ओं का पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने की भावना को महत्वपूर्ण बताया।

बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता सबसे पहले देश के बारे में सोचता है

धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सबसे पहले देश के बारे में सोचता है। देश के बाद पार्टी और फिर अपने बारे में सोचता है। राष्ट्र प्रथम की इसी भावना के चलते भाजपा केंद्र और अनेक राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब हो रही है। श्री धनखड़ ने निकाय चुनाव में किए गए कार्य के लिए कार्यकतार्ओं की सराहना भी की इसके बाद संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा की। बैठक के दौरान पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी बैठक में पहुंचे। यहां उन्होंने भी संगठन के लिए बेहतर तरीके से कार्य करने के कुछ उदाहरण भी रखे।

बैठक में पूर्व सांसद सुधा यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, कमल यादव, महेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, आईटी प्रमुख अरुण यादव, पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल, जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, मुकेश पहलवान, विजय यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दो लाख पौधों से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox