होम / दिल्ली में ब्लैकआउट की कंडीशन, मेट्रो संचालन को लेकर DMRC ने बताया अपना प्लान

दिल्ली में ब्लैकआउट की कंडीशन, मेट्रो संचालन को लेकर DMRC ने बताया अपना प्लान

• LAST UPDATED : May 4, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

पूरे देश में इस वक्त भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते बिजली की मांगे बढ़ते जा रही है। बढ़ते बिजली के मांग के कारण राज्यों में घंटो तक बिजली का कट भी लगाना पड़ा रहा है। इस विषय में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बीते मंगलवार को कहते है कि मेट्रो वर्तमान समय में न किसी बिजली संकट का सामना कर रही है और ना बिजली की चरम मांग बढ़ने के बाद भी इसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. “मेट्रो अपने रूफटॉप सौर संयंत्रों के जरिए 140 मेगावाट बिजली प्राप्त करता है और इसकी आपातकालीन बैकअप योजनाएं भी हैं।

क्या प्लान है DMRC के पास

DMRC के एमडी के रूप में गद्यी संभालने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए विकास कुमार बताते है कि दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए प्रति दिन लगभग 3 मिलियन यूनिट (MU) विद्युत ऊर्जा खर्च होती है। देश को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के डिस्कॉम से तकरीबन 2 एमयू बिजली की प्राप्ति होती है, इसके साथ डीएमआरसी अपने ऑफ़-साइट सौर संयंत्र के जरिए से 99 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है।

Blackout condition in Delhi

मेट्रो स्टेशनों और डिपो पर स्थापित रूफटॉप सौर संयंत्रों से 50 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो जाती है। इसलिए, हम केवल 50 प्रतिशत डिस्कॉम पर ही निर्भर हैं। ऑफ़-साइट सौर ऊर्जा संयंत्र द्वारा खुली पहुंच के माध्यम से लगभग 0.9 एमयू बिजली की प्राप्ती होती है, और 0.1 एमयू दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और डिपो में लगे रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों से ली जाती है।

कंपनियां बिजली देना बंद करेगी तो होगी दिक्कत

दिल्ली की मेट्रो बिजली पर निर्भर है और अगर कंपनियों से बिजली बंद होती है तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन डीएमआरसी को बिजली अलग-अलब स्रोतों और इंटरचेंज स्रोतों से मिलती है। इसके अलावा, हमारे पास आपातकालीन स्थितियों के लिए डीजल जनरेटर सेट भी मौजूद हैं।

दिल्ली में ब्लैकआउट की कंडीशन

हम केवल रात के समय जारी सेवाओं और संचालन के लिए डिस्कॉम पर ही निर्भर हैं। अगर पूरी तरह से ब्लैकआउट होता है फिर भी, लाइटिंग, एयर कंडीशनिंग, लिफ्ट और एस्केलेटर, अग्निशमन भार आदि काम करेंगे और केवल ट्रेनों को रोका जाएगा।

ये भी पढ़े : दिल्ली निवासियों को मिली गर्मी से राहत, जानिए आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox