होम / रेडक्रास की ओर से रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रेडक्रास की ओर से रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

• LAST UPDATED : June 3, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शुक्रवार को गुरुग्राम रेडक्रॉस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सब-तहसील पटौदी में पौधारोपण कर लोगों को हरियाली का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि पटौदी में हर साल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

रक्त की आवश्यकता को देखते हुए किया गया आयोजन

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि रक्त की आवश्यकता को देखते हुए रेडक्रॉस चंदन नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना था। शिविर में लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर सोसायटी की टीम से कुणाल मंगला, अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, विनीता पिटर, सुषमा, समीर भीम शर्मा के अलावा सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम का विशेष सहयोग किया।

वहीं दूसरी ओर मानसून के मौसम को देखते हुए पटौदी सब-तहसील में 7 छायादार पेड़ लगाए गए। इसमें सभी 24 प्राथमिक शिक्षा अभ्यर्थियों, लेक्चरर विक्रम भटनागर व उपाधीक्षक एसडीएम पटौदी प्रेमलता आदि का सहयोग रहा और सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। इनमें 2 नीम, नीम्बू, शीशम, अमरूद, सिरस, आंवला आदि के पारम्परिक पौधों को लगाये गए।

Also Read : आंतकी संगठन ने रेल रोकने की दी धमकी, पुलिस प्रशासन रही अलर्ट

Also Read : अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए दिल्ली में स्मृति ईरानी हो सकती है भाजपा का चेहरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox