इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।
रक्त बीमार व्यक्ति को जीवनदान दे सकता हैं। रक्तदाताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और 52 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सिविल सर्जन ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंसान के रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इंसान का रक्त ही इंसान का जीवन बचा सकता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है और इससे अन्य लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।