नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) को जारी कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कटारिया का फोन बंद है और उन्हें तलाशने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की है। लेकिन कटारिया का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कटारिया लंबे समय से जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट के अंदर एक वीडियो सामने आया था जिसमें बॉबी कटारिया फ्लाइट के अंदर सिगरेट सुलगाते दिखाई दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कटारिया के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद से ही कटारिया फरार है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि स्पाइसजेट कंपनी के कानूनी मामलों के प्रबंधक जसबीर सिंह ने 13 अगस्त को राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय हवाईअड्डा थाने में कटारिया के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, तो भड़ उठे कांग्रेस नेता