इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Bollywood Actress Sonam : बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित बंगले से 2.40 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे व सोने के जेवरात के अलावा नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना करीब डेढ़ माह पुरानी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा हो सके।
सोनम कपूर की ददिया सास की ओर से मिली शिकायत के आधार पर तुगलक रोड थाना पुलिस ने 23 फरवरी को ही मामला दर्ज कर लिया था। केस की विस्तृत तफ्तीश के लिए डीसीपी ने उसे नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ को ट्रांसफर कर दिया था। हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़ा मामला होने के कारण आला अधिकारी ने जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आनंद आहूजा के बंगले में 30 से ज्यादा घरेलू सहायक व सहायिकाएं, 10 से ज्यादा केयर टेकर के अलावा चालक, माली, सुरक्षा गार्ड, कूक आदि काम करते हैं।
कुछ बुजुर्ग महिलाओं के बीमार होने के कारण नर्स भी रहती हैं। शक के आधार पर पुलिस टीम ने सभी से कई-कई बार पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने भी नमूने लेकर जांच की लेकिन चोरों के बारे में सुराग नहीं मिल सका है। सोनम 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर ददिया सास सरला आहूजा (86), हरीश आहूजा व प्रिया आहूजा समेत परिवार के कई सदस्यों के साथ रहती हैं। सरला आहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने पहुंची थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि उनके बंगले में मौजूद अलमारी से 2.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नकदी चोरी हो गए हैं।
11 फरवरी को अलमारी की तलाशी लेने पर उससे ज्वेलरी व नकदी गायब मिली। सरला आहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब दो साल पहले आलमारी में रखे ज्वेलरी की जांच की थी। उस दौरान ज्वेलरी व नगदी रखी हुई थी। पुलिस का कहना है कि बंगले में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
लेकिन कमरे में कैमरे न होने के कारण चोरी की वारदात की तस्वीरें कैद नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि सोनम अपने पति आनंद आहूजा, चाचा सुनील आहूजा व अन्य के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। लेकिन अक्सर इन लोगों को दिल्ली व मुंबई आना जाना लगा रहता है। इनकी सांई एक्सपोर्ट नाम से कपड़ों की कंपनी है। (Bollywood Actress Sonam)
Also Read : The Police Caught The Thief : पुलिस ने आठ माह बाद चोरनी को तिहाड़ जेल के सामने दबोचा
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/