Bomb Threat News: दक्षिण दिल्ली के एक मशहूर पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के काम की शुरूआत कर दी गई है। इसके लिए स्कूल को भी सावधानी से खाली कराया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल (Indian Public School) में बम होने की जानकारी एक ईमेल द्वारा प्राप्त की गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल में बम निरोधक दस्ता भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार ईमेल भेजने के मामले की भी जांच की शुरूआत कर दी गई है।
आपको बता दें कि 14 अक्टूबर के दिन भी रूस की राजधानी मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे जाने की सूचना आने के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर थी। इसके बाद जांच पड़ताल में बम की सूचना अफवाह निकली थी।
ये भी पढ़ें: त्रिलोकपुरी हत्याकांड में हुए बड़े खुलासे, जानें क्यों और कैसे किए मां के साथ मिलकर बेटे ने पिता के 10 टुकड़े