India News(इंडिया न्यूज़), Breaking: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। ईडी ने आप प्रमुख को छठा समन भेजा था और उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया था। हालांकि, आप का कहना है कि ईडी के ये समन अवैध हैं। AAP के मुताबिक, इस समन की वैधता का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इस मामले में ईडी खुद कोर्ट गई है। ऐसे में ईडी को बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने पहली बार 2 नवंबर 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। दूसरी बार उन्हें 21 दिसंबर को समन भेजा गया। तीसरी बार ईडी ने 3 जनवरी और चौथी बार 13 जनवरी को समन जारी किया था। काफी विवाद के बाद ईडी ने पांचवीं बार 31 जनवरी को समन जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने छठी बार समन जारी कर आज यानी 19 फरवरी 2024 को पूछताछ में शामिल होने को कहा। अब तक हर बार उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया है।
दिल्ली के सीएम हर बार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले की जांच में शामिल होने से इनकार कर देते हैं। उनका कहना है कि पहले ईडी इस बात का जवाब दे कि वह मुझे किस हैसियत से बुलाना चाहती है। ईडी क्या जानकारी हासिल करना चाहता है? मुझे इस मामले से क्या लेना-देना? सीएम का यह भी कहना है कि ईडी का समन अवैध और असंवैधानिक है। फिलहाल सबकी नजर इस पर है कि क्या सीएम इस बार भी ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं।
Delhi CM Kejriwal skips ED summons again in excise policy case, AAP calls it 'illegal'
Read @ANI Story | https://t.co/LJ7dVeUBZ4#ArvindKejriwal #AAP #EDsummons #excisepolicycase pic.twitter.com/g6kegWkNHB
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2024