India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ODD-EVEN को फिर से लागू करने का फैसला लिया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई बड़े एलान कर दिए हैं। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, इनमें सबसे बड़ा नियम है ऑड-इवन रूल। मतलब हफ्ते में कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट की व्हीकल्स चलाई जा सकेंगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक़ लगातार तापमान का गिरना और हवा की स्पीड बहुत धीमी होना इसकी मुख्य वजह है। आज 436 AQI आ गया है। दिल्ली में पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने के लिये काम हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है। साल 2015 में 109 दिन साफ़ 365 में जो इस साल बढ़कर 206 हो गया है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्हें वो सारी जारी दी गयी कि अब तक क्या-क्या काम किया गया है।
इसे भी पढ़े: