सुचना के अनुसार पता चला है की सभी 15 छात्रों को दिल्ली के मनीपाल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। होस्टल के प्रबंधक ने बताया की लिफ्ट के ओवरलाड होने के कारण से ही ये हादसा हुआ है।
वहां उपस्थित छात्रों के अनुसार हादसा IMS के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल (Dhruv Boys Hostel) में उस वक्त हुआ जब 15 छात्रों से भरी लिफ्ट छटे फ्लोर से नीचे की ओर आ रही थी। जैसे ही लिफ्ट टूटी साथ के साथ बड़ी ही तेज ध्वनि सुनाई दी। घटना का जायजा किया गया तो पता चला की 15 में से 14 छात्र घायल हो गए है। इस घटना में एक छात्र का पैर भी टूट गया है। वहीं एक विद्यार्थी की पीठ पर चोट भी आई है।
IMS UC कैंपस के संचालक अजय कुमार ने कहा की, लिफ्ट सिर्फ एक समय में छह व्यक्तियों का ही वजन सहन कर सकती है। लेकिन उस समय लिफ्ट में छह के बजाय 15 लड़के उपस्थित थे। जिसकी वजह से लिफ्ट ओवरलोड होने के कारण टूट गई और यह दुर्घटना घटी। जो छात्र लिफ्ट में मौजुद थे उनमें से एक छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 14 को चोट लगी है। वहीं इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा।
Read More : Bhalswa Landfill में आग लगने के बाद एक हफ्ते तक बंद रहेगा दिल्ली का Gyan Sarovar School
Also Read : डीएलएड की परीक्षा में हुई Cheating, छात्रा मोबाइल और ईरफ़ोन के जरिए दे रही थी Exam