होम / दिल्ली की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 छात्र गंभीर रूप से घायल

दिल्ली की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 छात्र गंभीर रूप से घायल

• LAST UPDATED : April 27, 2022
दिल्ली के निकट स्थित गाजियाबाद जिले से एक खबर सामने आ रही है। खबर यह की गाजियाबाद के पास स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस परिसर के पीछे स्थित ब्वॉयज होस्टल में लिफ्ट टूटने के बाद दुर्घटना हो गई है। जिसमें 14 छात्रों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

दिल्ली की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 छात्र गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के मनीपाल अस्पताल में कराया गया भर्ती

Broken lift in Ghaziabad's IMS University

सुचना के अनुसार पता चला है की सभी 15 छात्रों को दिल्ली के मनीपाल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। होस्टल के प्रबंधक ने बताया की लिफ्ट के ओवरलाड होने के कारण से ही ये हादसा हुआ है।

गाजियाबाद IMS के ध्रुव बॉयज हॉस्टल की घटना

Broken lift in Ghaziabad's IMS University

वहां उपस्थित छात्रों के अनुसार हादसा IMS के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल (Dhruv Boys Hostel) में उस वक्त हुआ जब 15 छात्रों से भरी लिफ्ट छटे फ्लोर से नीचे की ओर आ रही थी। जैसे ही लिफ्ट टूटी साथ के साथ बड़ी ही तेज ध्वनि सुनाई दी। घटना का जायजा किया गया तो पता चला की 15 में से 14 छात्र घायल हो गए है। इस घटना में एक छात्र का पैर भी टूट गया है। वहीं एक विद्यार्थी की पीठ पर चोट भी आई है।

14 छात्रों को लगी गंभीर चोटें 

दिल्ली की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ हादसा

IMS UC कैंपस के संचालक अजय कुमार ने कहा की, लिफ्ट सिर्फ एक समय में छह व्यक्तियों का ही वजन सहन कर सकती है। लेकिन उस समय लिफ्ट में छह के बजाय 15 लड़के उपस्थित थे। जिसकी वजह से लिफ्ट ओवरलोड होने के कारण टूट गई और यह दुर्घटना घटी। जो छात्र लिफ्ट में मौजुद थे उनमें से एक छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 14 को चोट लगी है। वहीं इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा।

Read More : Bhalswa Landfill में आग लगने के बाद एक हफ्ते तक बंद रहेगा दिल्ली का Gyan Sarovar School

Also Read : डीएलएड की परीक्षा में हुई Cheating, छात्रा मोबाइल और ईरफ़ोन के जरिए दे रही थी Exam

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox