India News(इंडिया न्यूज़)BS6 Diesel Car: दिल्ली में परिवहन विभाग को लेकर एक बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली में डीजल कारों का पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली में बीएस-6 गाड़ियों के पंजीकरण के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अनुमति दे दी है। परिवहन विभाग ने सोमवार को इस पर आदेश जारी करते हुए बताया कि डीजल बसों और टेंपो ट्रैवलर 8 सीट का पंजीकरण किया जाएगा। ऐसे में इन वाहन चालकों को अब दिल्ली से अन्य राज्यों में पंजीकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह दिल्ली में ही डीजल वाहन पंजीकृत कर सकेंगे।
आदेश का था काफी लंबे समय से इंतजार
दिल्ली में बीएस-6 गाड़ियों के पंजीकरण के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अनुमति दे दी है। परिवहन विभाग ने सोमवार को इस पर आदेश जारी करते हुए बताया कि डीजल बसों और टेंपो ट्रैवलर 8 सीट का पंजीकरण किया जाएगा। परिवहन विभाग ने अनुमति देते हुए यह भी कहा कि इंटर स्टेट कैरेज के लिए है, जिसमें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट होल्डर हैं।
बता दे कि इस अनुमति के सुनते ही ट्रांसपोर्टरों ने अपनी खुशी जताई और कहा इस समय का वह लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस अनुमति के बाद पंजीकरण और भी आसान हो जाएगा। बता दें साल 2015 में एनजीटी ने 2000 सीसी से ज्यादा डीजल इंजन वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दिया गया था। इसके बाद से दिल्ली में डीजल बसों का पंजीकरण बंद कर दिया गया था, लेकिऩ अब इस पर अनुमति मिल गई है। इससे उनको बहुत राहत मिली है।