Budget 2023 Reaction: मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट जनता के सामने आज पेश कर दिया गया है। जिस पर अब हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जता रहा है। संसद में वित्त मंत्री के बजट भाषण पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने रिएक्ट किया है।
सिंह ने सीतारामन के अमृत काल वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि- ‘न प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई, ना रोजगार मिला, न ही किसानों की एमएसपी तक बढ़ी। आप हमें बताइए, देश में किसी आय दोगुनी हुई, किसके लिए आया अमृतकाल? आम लोगों के लिए अमृत काल कब बरसेगा?
संजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा- निर्मला जी ने आपने बजट भाषण में कहा है कि “अमृतकाल” आ गया है, लेकिन ताजा बजट से कितना “अमृत” बरसेगा देखना बाकी है? न किसानो की MSP बढ़ी, न नौजवानों को रोजगार मिला। ये मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” मैं, उनसे पूछता हूं, ये आय किसकी बढ़ी है, क्या आप इसका जवाब देंगी?
न किसानो की MSP बढ़ी।
न नौजवानों को रोज़गार मिला।
लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है।
निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई”
किसकी?— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2023
ये भी पढ़ें: बजट से खुश नहीं सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर जताई नाराज़गी