इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Budget Speech Ends With Poem By Ramdhari Singh Dinkar : मनीष सिसोदिया कवि दिनकर की कविता की पंक्तियों के साथ बजट भाषण समाप्त किया। इस मौके पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां बजट की प्रक्रिया देखने दिल्ली विधानसभा में पहुंचे। वहीं, इससे पहले बजट पेश करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। इस दौरान विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने शोर नहीं करने की गुजारिश की, जब वह नहीं मानें तो उन्होंने कार्रवाई तक की चेतावनी दे डाली।
इससे पहले पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि हैप्पीनेस, देशभक्ति और उद्यमिता पाठ्यक्रम निजी स्कूलों में शुरू किया जाएगा। चिराग एंक्लेव में स्कूल साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा। ये स्कूल विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा पैदा करेगा। राजेंद्र नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में मांटेसरी लैब स्थापित किया गया है। अब ये 100 अन्य स्कूलों में भी स्थापित करने की योजना है। भारत में 5,6 प्रतिशत लोग बीमारी के कारण गरीब हो रहे हैं। (Budget Speech Ends With Poem By Ramdhari Singh Dinkar)