Building Collapsed In Delhi:
नई दिल्ली: दिल्ली के मुस्तफाबाद में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल गिरने की खबर सामने आई है। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं वहीं एक की मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार सुबह की है, इमारत में एक ही परिवार के कुल 7 लोग रहते थे। घायलों में सुलेमान, सबनम और लाईबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मलबे में बुरी तरह फंसे सुफियान को कड़ी मशक्कत से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, सुलेमान अपने परिवार के साथ इमारत में 4 साल से किराए पर रह रहा था। सुलेमान कबाड़ का कारोबार करता है। रविवार की सुबह पांच बजे दयालपुर में बाबू नगर, गली नंबर 5, मुस्तफाबाद में मकान ढहने की पीसीआर कॉल आई। जिसके बाद मौके पर थाने के SHO स्टाफ के साथ पहुंचे।
यहां पर गिरी हुई इमारत और कुछ लोगों को मलबे में फंसा देखकर दयालपुर के साथ अन्य थानों और यातायात पुलिस के अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए। वहीं फायर टेंडर की टीम के साथ ही एंबुलेंस और जेसीबी को भी बुलाया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आया मंकीपॉक्स का पहला केस, हिमाचल से घूमकर आया था व्यक्ति